पाकुड़ : महिला थाना परिसर में रविवार को सामाजिक पुलिसिंग कोषांग की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पाकुड़ प्रभाग के इंस्पेक्टर एसएस तिवारी ने किया. श्री तिवारी ने कहा की उक्त कोषांग में एक टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा ही जिले के बच्चों व महिलाओं के समस्या को निबटने के लिए उक्त कोषांग का आयोजन प्रत्येक रविवार को की जायेगी.
कोषांग के प्रथम दिन दो मामले का निष्पादन किया गया. जिसमें दोनों मामले पति व पत्नी का आपस में विवाद था. उक्त दोनों मामले में आपस में समझा कर दोनों को मिला दिया गया. मौके पर महिला थाना प्रभारी मीरा पाल, शंभु कुमार यादव, ऋतु पांडे, विनोद कुमार प्रमाणिक, सुरेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.