हिरणपुर : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों अवैध बंगला ईट-भट्ठे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इन अवैध ईट-भट्ठे के अवैध संचालन से सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा है. बावजूद प्रशासन द्वारा इसकी अनदेखी करते हुए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जानकारी के अनुसार […]
हिरणपुर : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों अवैध बंगला ईट-भट्ठे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इन अवैध ईट-भट्ठे के अवैध संचालन से सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा है. बावजूद प्रशासन द्वारा इसकी अनदेखी करते हुए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के तारापुर, विपतपुर, रानीपुर, बरमसिया, तोड़ाई, बीरग्राम, मोहनपुर समेत कई इलाकों में अवैध ईट-भट्ठे संचालित हैं. सरकार से किसी प्रकार की अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर हसनात ने बताया कि ईट-भट्ठे के संचालन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने पर जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.