7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 लाख 49 हजार के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

।।प्रतिनिधि, फरक्का ।। सीमा सुरक्षा वाहिनी के एफजीटी फरक्का के खुफिया और 20 बटालियन के विशेष टीम द्वारा एक अभियान चला कर 13 लाख 49 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी […]

।।प्रतिनिधि, फरक्का ।।

सीमा सुरक्षा वाहिनी के एफजीटी फरक्का के खुफिया और 20 बटालियन के विशेष टीम द्वारा एक अभियान चला कर 13 लाख 49 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में जाली नोट लेकर कहीं जा रहा है.

जिसके बाद पुलिस जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीते रात्रि करीब दो बजे सीमावर्ती क्षेत्र बीओपी दौलतपुर में छापेमारी कर जाली नोट के साथ उक्त व्यक्ति को पया नाला के समीप घेर कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच के क्रम में उसके पास नोटों से भरा एक बैग पाया गया. जिसमें 13 लाख 49 हजार रुपये जाली नोट पाया गया.

बरामद जाली नोट में 1000 के 199 पीस व 500 के 2300 पीस बरामद हुए. धराये व्यक्ति की पहचान नाबिरूल इस्लाम 22 वर्ष पिता जामाल मुजहारूल गांव देवनापुर थाना वैष्णवनगर मालदा जिला निवासी के रूप में हुई. नाबिरूल शेख के पास से सीम सहित एक मोबाइल व एक घड़ी भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Undefined
13 लाख 49 हजार के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें