Advertisement
डीलर नहीं दे रहा राशन
पाकुड़ : सदर प्रखंड के उदयनारायणपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण ने गुरुवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचे और पीएच तथा अन्त्योदय कार्डधारियों को जन-वितरण प्रणाली के दुकानदार मो जाकिर हुसैन द्वारा अनाज नहीं देने की शिकायत एसडीओ शशि रंजन से की. ग्रामीणों का नेतृत्व पंचायत सिमिति सदस्य अनारूल शेख कर रहे थे. आवेदन में शमिम शेख, […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के उदयनारायणपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण ने गुरुवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचे और पीएच तथा अन्त्योदय कार्डधारियों को जन-वितरण प्रणाली के दुकानदार मो जाकिर हुसैन द्वारा अनाज नहीं देने की शिकायत एसडीओ शशि रंजन से की. ग्रामीणों का नेतृत्व पंचायत सिमिति सदस्य अनारूल शेख कर रहे थे. आवेदन में शमिम शेख, आवास शेख, मासिरूल शेख, आबुत्याहिर शेख, जुलोस बेवा, नुरेसा बेवा, आब्दुल, हविबुल शेख आदि का हस्ताक्षर है.
आवेदन में बताया कि पीएच तथा अन्त्योदय योजना के तहत डीलर ने तीन माह से राशन नहीं दिया है. ग्रामीणों ने बताया है कि इससे पूर्व भी एसडीओ को आवेदन दिया गया था.
आवेदन के आधार एसडीओ ने जांच भी किया था. जिसमें आरोप सत्य पाया था. मामले को लेकर डीलर मो जाकिर हुसैन को ग्रामीणों को राशन देने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद डीलर राशन नहीं दे रहा है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ ने जांच कर डीलर के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement