पाकुड़ नगर : झारखंड पारा प्राथमिक शिक्षक महासंघ द्वारा लड्डु बाबू आम बगान में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष केताबुल शेख ने की. इस दौरान पिछले दो माह से बंद मानदेय को अविलंब चालू कराने को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया है. कहा कि अगर बंद पड़े मानदेय चालू नहीं कराया गया तो शिक्षक संघ के बैनर तले आंदोलन किया जायेगा.
वहीं हिरणपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनपुर के शिक्षक अमीर हुसैन अंसारी पर विद्यालय में घूस कर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गयी. जिलाध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन अविलंब अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करता है,
तो आंदोलन किया जायेगा. इसके लिए पारा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलेगा. वहीं जिला सचिव एजाजुल हक ने कहा कि शिक्षक विकास के आधार स्तंभ हैं. यदि शिक्षकों का अपमान होगा तो इसका सीधा प्रभाव बच्चों के गुणात्मक विकास पर पड़ेगा. बैठक में हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष ओम भारती, जिला प्रवक्ता अशोक वर्मा, उपाध्यक्ष मोरसलीम शेख, जिला संयोजक अजहरूल हक, प्रखंड सचिव अब्दुल सलीम, सकल हेंब्रम आदि थे.