भीड़ के कारण मतगणना केंद्र के बाहर दिखा मेला सा नजारा
जाम के कारण वाहन चालकों को हुई परेशानी, कई के छूटे ट्रेन
पाकुड़ : पंचायत चुनाव मतगणना के दूसरे दिन सोमवार को बाजार समिति में मतगणना केंद्र परिसर के बाहर सुबह से प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. आलम यह था कि सड़क से गुजरनेवाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर लोगों की भीड़ होने के कारण कई राहगीरों को भी परेशानी हुई. भीड़ के कारण कई यात्री की ट्रेन छूट गयी. हालांकि इन सब से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पुलिस जवानों को तैनाती की गयी थी. परंतु समर्थकों की भीड़ के आगे प्रशासन की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही थी.
कहीं खुशी- कहीं गम
मतगणना को लेकर बाजार समिति पहुंचे सभी समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के जीत के दावे करते दिख रहे थे. परिणाम जानने के लिए सभी समर्थक मतगणना हॉल से की जानेवाले उद्घोषणा को ध्यान से सुन रहे थे. वहीं जिस पंचायत का परिणाम घोषित होता और जो प्रत्याशी जीतते उनके समर्थकों में खुशी साफ दिखाई पड़ रही थी. वहीं हारे प्रत्याशियों के समर्थकों में निराशा के भाव थे.
मेले जैसा था नजारा
मतगणना केंद्र के बाहर मेला जैसा नजारा दिख रहा था. सड़क किनारे कई जगह चाट, समोसे, चाय-पान व मिठाईयों के भी दुकानें लगी थी. भारी संख्या में समर्थकों के आने के कारण इन दुकानों में खूब खरीद-बिक्री हुई.
खूब बिके अबीर-गुलाल व पटाखे
मतगणना के दूसरे दिन सोमवार को सड़क किनारे अबीर-गुलाल व पटाखे की भी दुकान लगी थी. जैसे ही किसी पंचायत का परिणाम घोषित होता जीते प्रत्याशियों के समर्थक दुकानों की ओर दौड़ पड़ते और अबीर-गुलाल खरीद कर प्रत्याशी की जीत की खुशी मनाते. वहीं पटाखे की भी खूब बिक्री हुई. हालांकि प्रशासनिक व्यवस्था के कारण समर्थक खुलकर पटाखे का उपयोग नहीं कर सके.