लिट्टीपाड़ा : ग्रामीण कार्य विभाग, खाद्य आपूर्ति मंत्री साईमन मरांडी ने शनिवार को प्रखंड के सिमलॉग स्थित इसीएल कोलवरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री मरांडी ने कोलवरी के प्रबंधक एनके झा से रैयत व ग्रामीणों को सामाजिक दायित्वों के तहत मुहैया करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.
श्री मरांडी ने ग्रामीणों से भी उनकी समस्याओं को लेकर वार्ता किया और उसका निदान प्राथमिकता के आधार पर निकालने का आश्वासन दिया. मंत्री ने इसीएल कोलवरी के निकट आरइओ सड़क की स्थिति का जायजा लिया.
कोलवरी पहुंचे मंत्री का ध्यान प्रबंधक श्री झा द्वारा प्रदूषण अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिलने को लेकर अब तक उत्खनन कार्य शुरू नहीं होने की जानकारी दी गयी. श्री झा ने सिमलॉग कोलवरी के निकट थाना/चेकपोस्ट की व्यवस्था करने, सिमलॉग उप स्वास्थ्य केंद्र को इसीएल को हैंड ओवर करने ताकि ग्रामीणों व प्रभावित रैयतों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके की ओर आकृष्ट कराया.
मौके पर एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, दिनेश विलियम मरांडी आदि मौजूद थे. कोलवरी का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री श्री मरांडी का आधा दर्जन स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.