पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अवध बिहारी राम ने मंगलवार को मासिक क्राइम मीटिंग की. थानावार दर्ज व निष्पादित मामले, अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं वारंट एवं कुर्की जब्ती के निष्पादन की जानकारी ली गयी.
बैठक में मुहर्रम पर्व के मौके पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश थानेदारों को दिये गये. निकाली जाने वाली मुहर्रम अखाड़ा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के आदेश दिये गये.
बैठक में मौजूद थानेदारों को एसपी ने विधि व्यवस्था एवं दर्ज मामलों के निष्पादन में विशेष ध्यान देने का आदेश दिया. एसपी ने कहा कि मामलो के निष्पादन में कोताही पाये जाने पर संबंधित थानो के थानेदार सहित अनुसंधानकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पासपोर्ट के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीपीओ चंदन कुमार झा, पुलिस निरीक्षक केपी दूबे के अलावे सभी थानों के थानेदारों ने हिस्सा लिया.