पूर्व मंत्री राजा पीटर ने कहा झारखंड में
लिट्टीपाड़ा : राज्य अलग हुए 13 साल बीत गये परंतु यहां के लोगों को सरकार रोजगार नहीं दे पायी. वर्तमान सरकार किसानों की कम और माफियाओं की ज्यादा सुन रही है. यहीं वजह है कि किसानों को उनके फसल का उचित दाम भी नहीं मिल पा रहा है.
राज्य में सुखाड जैसी स्थिति है और सरकार बालू घाट की नीलामी में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है. यहां की सरकार जब प्रदेश की जनता का भविष्य नहीं सुधार सकी तो प्रदेश की दशा और दिशा क्या सुधारेंगी.
उक्त बातें लिट्टीपाड़ा डाकबंगला परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर ने कही. उन्होंने कहा कि किसान दिन रात खेतों में पसीना बहाते है और उनके उपज का दाम भी सही नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के खनिज संपदा को हिंसक तरीके से लुटने का काम सरकार कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण बालू घाटों की नीलामी है.