पाकुड़ : जिला मुख्यालय के पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय में राष्ट्रीय चिल्ड्रेंस साइंस कांग्रेस द्वारा जिला स्तरीय बाल विज्ञान बाल अधिकार कांग्रेस का जिलास्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की गयी. आयोजित प्रदर्शनी का उदघाटन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने किया. आयोजित प्रदर्शनी में जिले के दर्जनों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.
प्रदर्शनी में ऊर्जा स्नेत की आदत डालने, बिजली बचाने, घर में प्रकाश लाने, हर दिन एक यूनिट बिजली बचाने आदि से संबंधित प्रदर्शनी बच्चों द्वारा लगायी गयी. निर्णायक मंडली में शामिल डॉ बीसी चौबे, डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी, त्रिवेणी प्रसाद भगत व अशोक कुमार यादव द्वारा कौशल कुमार, मुक्ता भगत का चयन बाल वैज्ञानिक के रूप में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया गया.
जबकि काजल दास का चयन बाल अधिकार विषय पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया गया. प्रदर्शनी को सफल बनाने में बाल विज्ञान कांग्रेस के समन्वयक सुभाष चंद्र, बाल अधिकार कांग्रेस के शैक्षणिक समन्वयक जनार्दन प्रसाद यादव, चंचल प्रसाद सिन्हा, प्रमोद सिंह, स्वरूप कुमार दास, वीणा कुमारी, वैद्यनाथ सिंह आदि सक्रिय दिखे. आयोजित प्रदर्शनी में जिले के दर्जनों विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.