– प्रधानाध्यापकों की बैठक में डीइओ ने कहा
– 28 अक्तूबर को बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्णय
पाकुड़ : जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान बालेश्वर सहनी की अध्यक्षता में बुधवार को जिले के सभी कोटि के उच्च विद्यालयों के हेडमास्टरों की बुधवार को बैठक हुई.
इसमें बाल विज्ञान जिला स्तरीय प्रदर्शनी 28 अक्तूबर को पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर विद्यालयों में नामांकित छात्रों के बैंक खाता खोलने की रिपोर्ट मौजूद हेडमास्टरों से ली गयी. उक्त बैठक में विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकसित करने कोलेकर प्रधानाध्यापकों से प्रतिवेदन की मांग की गयी.
बैठक में एनिमिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्यो की जानकारी प्रधानाध्यापकों को दी गयी. बैठक में मौजूद हेडमास्टरों को विद्यालयों मे बच्चों को गुणवत्ता आधारित शिक्षा मुहैया कराने, शिक्षकों की उपस्थिति नियमित सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. उक्त बैठक में मौजूद हेडमास्टरों द्वारा विद्यालयों में व्याप्त समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया.