Advertisement
पाकुड़ में सरेआम तीन लाख की छिनतई
पाकुड़ : नगर थाना के बिल्कुल करीब से गुरुवार की दोपहर करीब 1.45 बजे दो बाइक सवार अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी के कर्मचारी से तीन लाख रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया. दोनों अपराधी एक काले रंग के पल्सर पर सवार था. दोनों की लाल रंग का हेलमेट पहन रखा था. बताया जाता है […]
पाकुड़ : नगर थाना के बिल्कुल करीब से गुरुवार की दोपहर करीब 1.45 बजे दो बाइक सवार अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी के कर्मचारी से तीन लाख रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया. दोनों अपराधी एक काले रंग के पल्सर पर सवार था.
दोनों की लाल रंग का हेलमेट पहन रखा था. बताया जाता है कि नीलू दत्ता नामक एक पत्थर व्यवसायी का कर्मचारी स्टेट बैंक पाकुड़ के मुख्य शाखा से लेबर पेमेंट का तीन लाख रुपया निकाल कर जैसे ही थाने के पास स्थित बजरंगबली मंदिर के बगल वाली गली में अपने घर जाने के लिए मुड़ा दोनों बाइक सवार युवक फिल्मी अंदाज में झपट्टा मार कर नोटों से भरा बैग छीन कर चंपत हो गया. जहां पर यह घटना घटी वहां से मात्र तीन-चार मीटर की दूरी पर नगर थाने का बाउंड्री है. जहां पर नगर थाना प्रभारी का क्वार्टर भी है.
सरेबाजार दिया घटना को अंजाम
दिन के करीब 1:45 बजे जिस समय बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल थी, उसी समय सरेआम इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद सभी लोग हैरान हो गये. यह बताना जरूरी है कि तकरीबन दो महीने पहले एसबीआइ पाकुड़ के मुख्य शाखा के बाहर से कोर्ट कैंपस के नजदीक इसी तरह दिनदहाड़े दो बाइक सवार ने पांच लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था.
पाकुड़ में इस तरह की घटना का लगातार बढ़ना चिंता का विषय है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस बाबत पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि आस-पास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement