पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मणिरामपुर पूरब टोला गांव में नशे की हालत में घर में उत्पात मचा रहे बेटे को आक्रोशित पिता ने धारदार हंसुए से हमला कर मार डाला. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शौकत अली (26) नशे की हालत में घर में काफी उत्पात मचा रहा था. पुत्र के उत्पात से तंग आ कर आक्रोशित पिता ऐनूल हक ने हंसुए से हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया. पिता फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने थाना में मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.