पाकुड़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन प्रो शंभु प्रसाद यादव, स्थायी लोक अदालत के सदस्य प्रो त्रिवेणी प्रसाद भगत, बीडीओ शिवाजी भगत मुख्य रूप से मौजूद थे.
इस दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन ने उपस्थित लोगों को कानून की जानकारी दी. बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के प्रखंडों व पंचायतों में शिविर लगा कर गरीबों व छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कानून की जानकारी दी जाती है. लोक अदालत के माध्यम से छोटे-छोटे घरेलू झगड़े को सुलह-समझौता कर निबटाया जाता है. कहा कि गांव में किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधे पीएलवी से संपर्क करें. ताकि समस्याओं का समाधान हो सके. शिविर में प्रो त्रिवेणी प्रसाद भगत, प्रो शंभु प्रसाद यादव, बीडीओ शिवाजी भगत आदि ने भी संबोधित किया.