महेशपुर : प्रखंड मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर कैराछत्तर गांव के समीप स्थित भौंरी बाबा पूजा स्थल आस्था केंद्र है. जानकारी के अनुसार इस पूजा स्थल की स्थापना आज से लगभग सौ वर्ष पूर्व अंग्रेजों के शासन काल में बाबा की पत्थर की प्रतिमा स्थापित कर की गई थी. लोगों के अनुसार सच्चे मन से भक्ति करने पर बाबा भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं.
ऐसी धारना है कि बाबा पर चढ़ाया गया भोग अगर अपने आप गिर जाता है तो उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. शिवरात्रि के दिन यहां भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है. उस दिन साफा होड़ आदिवासी भी काफी संख्या में पहुंच कर बाबा की पूजा-अर्चना करते हैं.