पाकुड़ : कोयला चोरी पर रोक लगाने को लेकर पाकुड़–अमड़ापाड़ा पैनम लिंक रोड पर बुधवार की रात पुलिस ने अभियान चलाया. इसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक सनत सोरेन ने किया. इसमें नगर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ठाकुर, सहायक अवर निरीक्षक मोहन दास के अलावा दर्जनों जवान थे.
इस अभियान में कोयला से लदा 38 ठेला को जब्त किया गया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को आसनडीपा गांव के निकट लोगों ने ठेला वापस करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची. इससे पहले सड़क जाम कर रहे सभी लोग फरार हो गये.