7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने किया सड़क जाम

तीन माह बाद भी खाता नहीं खुलने से आक्रोश पाकुड़ : जिले के सोनाजोड़ी भारतीय स्टेट बैंक में बैंक खाता खोलने की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों स्कूली बच्चों ने पाकुड़–दुमका मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे स्कूली बच्चे एसबीआइ सोनाजोड़ी शाखा में बैंक खाता खोलने की मांग कर […]

तीन माह बाद भी खाता नहीं खुलने से आक्रोश

पाकुड़ : जिले के सोनाजोड़ी भारतीय स्टेट बैंक में बैंक खाता खोलने की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों स्कूली बच्चों ने पाकुड़दुमका मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे स्कूली बच्चे एसबीआइ सोनाजोड़ी शाखा में बैंक खाता खोलने की मांग कर रहे थे.

सड़क जाम कर रहे हिरणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवपुर के छात्र बिट्टू साहा, हेमा कुमारी, लक्ष्मण कुमार साह, उषा कुमारी, हरी प्रसाद, दीपक साहा, बबीता कुमारी, चांदनी आदि ने बताया कि बीते तीन माह से बैंक खाता खोलवाने के लिए सोनाजोड़ी एसबीआइ का चक्कर लगाया जा रहा है, परंतु अब तक खाता नहीं खोला गया. जिसके कारण छात्रवृत्ति भुगतान आदि में परेशानी उठानी पड़ रही है.

बच्चों का आरोप

छात्रों का आरोप है कि सोनाजोडी एसबीआइ शाखा के कर्मियों द्वारा बैंक खाता खोलने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने की मांग की जा रही है. जबकि शाखा प्रबंधक की मानें तो बैंक में जीरो बाइलेंस पर खाता खोला जा रहा है.

नहीं आये प्रधानाध्यापक

शाखा प्रबंधक भोला शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि जिन स्कूली बच्चों द्वारा सड़क जाम किया गया है, उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छात्रों का फार्म लेकर बुलाया गया था. लेकिन वे आज तक नहीं आये. बच्चे सीधे फार्म लेकर बैंक आते हैं. सही विवरणी नहीं भरने के कारण खाता नहीं खुल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें