बोरियो : जोधपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को बोरियो थाना परिसर में थाना प्रभारी राधेश्याम राम की उपस्थिति में बोरियो प्रखंड के बांझी अपर बाजार की भटकी नाबालिग लड़की को उनके परिवार को सौंप दिया. जोधपुर के पुलिस पदाधिकारी गोविंद राम ने बताया कि लड़की दिल्ली जाने के क्रम में भटक कर जोधपुर पहुंच गयी थी.
उसे नारी निकेतन सामाजिक न्याय अधिकर्ता विभाग ने जोधपुर पुलिस को सौंपा गया. इसके बाद पुलिस बोरियो थाना पहुंच कर लड़की को परिवार को सौंप दिया. मौके पर जोधपुर के महिला पुलिस भारती व अनुपम व थाना प्रभारी राधेश्याम राम व लड़की के परिजन थे.