पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में जिलास्तरीय अनुश्रवण व समीक्षा समिति की बैठक डीसी फिदेलिस टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. इसमें जन प्रतिनिधियों के अलावा सिविल सजर्न, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता, प्रखंडों के सीडीपीओ आदि ने हिस्सा लिया.
इस बैठक में आइसीडीएस द्वारा संचालित कार्यो की समीक्षा की गयी. साथ ही जहां जगह की कमी है वैसे स्थानों में दो मंजिला आंगनबाड़ी केंद्र बनाने पर चर्चा की गयी. वहीं प्रत्येक परियोजना क्षेत्र के पांच –पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्तम कोटि का केंद्र बनाने, साफ–सफाई करने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा स्थानीय विधायक द्वारा सदर अस्पताल में संचालित एमटीसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हस्तांतरित करने की बात कही गयी. मौके पर पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्रखंड व पंचायत स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया.