Advertisement
दूसरे स्कूल को दिया था चावल
पाकुड़ : सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय इशाकपुर में शनिवार को संकुल साधन सेवी उज्जवल कुमार ओझा ने मध्याह्न् भोजन की जांच की. इस दौरान मध्याह्न् भोजन का कुल साढ़े चार क्विंटल चावल कम पाया गया. जिसके बाद वहां मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व संयोजिका […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय इशाकपुर में शनिवार को संकुल साधन सेवी उज्जवल कुमार ओझा ने मध्याह्न् भोजन की जांच की. इस दौरान मध्याह्न् भोजन का कुल साढ़े चार क्विंटल चावल कम पाया गया. जिसके बाद वहां मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व संयोजिका पर कार्रवाई की मांग की. जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार के निर्देश शनिवार को एमडीएम के चावल की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे.
संकुल साधन सेवी श्री ओझा ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष अख्तर हुसैन व संयोजिका तंजिला बीवी से चावल के बारे में पूछताछ की. दोनों लोगों द्वारा बताया गया कि सहयोग के रूप में पांच बोरा चावल दूसरे विद्यालय को दिया गया है. बाद में पांच बोरा चावल को अपने विद्यालय वापस लाया गया. मामले की जानकारी श्री ओझा ने अपने वरीय पदाधिकारी को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement