पाकुड़िया : सामुदायिक विकास भवन पथरडंगाल में शनिवार को मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की बैठक गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई.इसमें भुईया, घटवाल, खेतोरी को आदिम जनजाति का दर्जा देने, जमीन हस्तांतरण पर रोक लगाने, मेलर भाषा में पहाड़िया को शिक्षा देने, पहाड़िया युवक–युवतियों की सीधी नियुक्ति करने आदि विषयों पर चर्चा की गयी.
साथ ही संगठन को ग्रामस्तर पर मजबूत बनाने तथा भुईया, घटवाल, खेतोरी आदि की समस्याओं को लेकर आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.मौके पर बिरबल राय, दामोदर राय, लक्ष्मण राय, तूफानी राय, आशा देवी मौजूद थे.