प्रतिनिधि, पाकुड़ भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ एवं राज्य में स्थानीय नीति को लागू करने की मांग को लेकर आयोजित बंद की सफलता के लिए रविवार की संध्या को मशाल जुलूस निकाला गया.
रथ मेला मैदान से निकला जुलूस गांधी चौक तक गया. शामिल पार्टी के कार्यकर्ता कल झारखंड बंद रहेगा, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद व रघुवर दास मुर्दाबाद आदि के नारे लगा रहे थे. मौके पर झाविमो के जगत नारायण उपाध्याय, मृदुशीला मुर्मू, सीपीआइएम के कृष्णकांत मंडल, राजद के सुरेश अग्रवाल, रोजमेरी हेम्ब्रम, विश्वनाथ यादव, जोएल मुर्मू, जनता दल यूनाइटेड के गौतम मंडल आदि शामिल थे.