अमड़ापाड़ा : 35 दिनों से बासमति पंचायत के महुआडंगाल के खराब ट्रांसफॉर्मर की मरम्मती की मांग को लेकर गुरुवार को विद्युत उपभोक्ता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया. उपभोक्ता ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कराने, नियमित बिजली का आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग से संबंधित नारे लगाया.
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के पहले दिन, नरेशकांत साहा, रोहित कुमार, संतोष कुमार, विश्वनाथ गुप्ता आदि शामिल थे. उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की मरम्मती को लेकर दो दिनों तक धरना दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.