फोटो संख्या 2- पुराने कुएं से पानी लेती बच्ची .प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नावाडीह पंचायत अंतर्गत गुडापहाड़ के ग्रामीणांे को अलग राज्य बनने एवं पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के चार साल बीतने के बाद भी मुलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. आदिम जनजाति पहाडि़या बहुल गुडापहाड़ के ग्रामीणों को आज भी वर्षों खोदे गये पुराने गंदे कुएं से पीने का पानी लेने को विवश होना पड़ रहा है. मनरेगा योजना का लाभ नहीं मिलने की वजह से ग्रामीणों को लकड़ी बेचकर जीवन यापन करना पड़ रहा है. गांव में स्वास्थ्य सुविधा अब तक बहाल नहीं होने की वजह से झोला छाप डॉक्टरों का सहारा ग्रामीणों को लेना पड़ रहा है. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र रहने के बावजूद पोषाहार का वितरण सही तरीके से नहीं होने की वजह से गांव के बच्चांे को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. ———————————————————–क्या कहना है ग्रामीणों का.फोटेा संख्या 4- कदरी पहाडिन.पंचायत चुनाव के बाद भी मुखिया द्वारा गांव के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं ली गयी. यही वजह है कि हमें बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. कदरी पहाडि़न, ग्रामीण——————————-फोटो संख्या 3- चंदू पहाडिया.सबसे ज्यादा परेशानी हमें पीने का पानी एवं स्वास्थ्य सुविधा के मामले में उठानी पड़ रही है. चंदू पहाडिया, ग्रामीण——————————फोटो संख्या 5- सुशीला मालतो.विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमें नहीं मिल पा रहा है. अधिकारी एवं कर्मी गांव के विकास के मामले में संवेदनशील नहीं है. इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है. -सुशीला मालतो, ग्रामीण
BREAKING NEWS
मुलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया गुडापहाड़ के ग्रामीणों को
फोटो संख्या 2- पुराने कुएं से पानी लेती बच्ची .प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नावाडीह पंचायत अंतर्गत गुडापहाड़ के ग्रामीणांे को अलग राज्य बनने एवं पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के चार साल बीतने के बाद भी मुलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. आदिम जनजाति पहाडि़या बहुल गुडापहाड़ के ग्रामीणों को आज भी वर्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement