17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर रहने वाले मतदाताओं का मतदाता सूची से कटेगा नाम

अमड़ापाड़ा : वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है या फिर किसी कारण से वे लंबे समय से बाहर रह रहे हैं उन्हें चिह्न्ति कर उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जायेगा. यह बात मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में एसडीओ शशि प्रकाश झा ने समीक्षा बैठक में कही. […]

अमड़ापाड़ा : वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है या फिर किसी कारण से वे लंबे समय से बाहर रह रहे हैं उन्हें चिह्न्ति कर उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जायेगा. यह बात मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में एसडीओ शशि प्रकाश झा ने समीक्षा बैठक में कही.

इसमें ई-राशन कार्ड वितरण, मनरेगा का क्रियान्वयन, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण, जरूरतमंदों का नाम बीपीएल सूची में दर्ज करने आदि बिंदुओं पर पंचायतवार समीक्षा की गयी.

बैठक में मौजूद पंचायत सचिवों को 17 व 24 मई को पंचायतवार ई-राशन कार्ड वितरण करने के निर्देश दिये गये. बैठक में जन्म व मृत्यु पंजीकरण का रिपोर्ट प्रत्येक माह भेजने, खराब चापानलों की रिपोर्ट शिकायत पंजी में दर्ज कर मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा गांवों का भ्रमण कर उसे ठीक करने पर चर्चा की गयी.

बैठक में मौजूद कर्मियों को 3 जून को योग्य पेंशनधारियों के आवेदन पर स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया. साथ ही पंचायत सचिवों को मनरेगा की प्राप्त राशि को समय पर खर्च कर योजनाओं को पूरा करने की बात एसडीओ ने कही. मौके पर बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार के अलावा मुखिया, पंचायत सचिव, जन सेवक व राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.

बैठक के उपरांत कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया और अमड़ापाड़ा संथाली, चिलगों, बरमसिया में तीन बंदोबस्ती के मामले तथा बुढीडुब्बा में प्रधान बहाली मामले का निष्पादन किया गया. बैठक के बाद एसडीओ ने बताया कि जमीन बंदोबस्ती सहित अन्य 130 मामले लंबित है जिसका निबटारा तेज गति से किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें