10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल छठे दिन खत्म

प्रतिनिधि, पाकुडि़याबीते 18 मार्च से चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सक का भूख हड़ताल छठे दिन सोमवार को खत्म हुआ. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित भूख हड़ताल को खत्म कराने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित रंजन पहुंचे और भूख हड़ताल कर रहे चिकित्सक महेंद्र […]

प्रतिनिधि, पाकुडि़याबीते 18 मार्च से चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सक का भूख हड़ताल छठे दिन सोमवार को खत्म हुआ. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित भूख हड़ताल को खत्म कराने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित रंजन पहुंचे और भूख हड़ताल कर रहे चिकित्सक महेंद्र प्रसाद एवं स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बकाया वेतन भुगतान शीघ्र करने, समय पर वेतन भुगतान आवंटन आते ही करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान के मामले में कार्रवाई करने आदि का आश्वासन दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दिये गये आश्वासन के उपरांत भूख हड़ताल पर बैठे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना आंदोलन खत्म करने की सहमति दी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खत्म कराया. मौके पर संघ के मुकुल भट्टाचार्य, चंद्रशेखर सिंह आदि मौजूद थे.—————————————–फोटो संख्या 13- भूख हड़ताल पर बैठे चिकित्सक को जूस पिलाते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आश्वासन पर खत्म हुआ आंदोलन.नियमित वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर 18 मार्च से भूख हड़ताल पर बैठे थे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें