पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के राजापाड़ा मुहल्ले में रसोई घर में अचानक गैस रिसाव से लगी आग के कारण पति पत्नी झुलस गये. दोनों की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजापाड़ा निवासी अंकुर मिश्र की पत्नी रसोई घर में खाना पका रही थी कि अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गयी और वह उसकी चपेट में आ गयी. नजर पड़ते ही पति अंकुर मिश्र द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया. अगलगी में दोनों पति पत्नी झुलस गये. परिजनों एवं आस पास के लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
al;">नेनिर्देशितकिया.