पाकुड़ : डीसी फिदेलिस टोप्पो ने सदर प्रखंड के चांदपुर अंतर्गत काबीलपुर गांव का सोमवार को दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मसना नदी के तेज बहाव के कारण सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद उत्पन्न समस्या की ओर डीसी का ध्यान आकृष्ट कराया. ग्रामीणों ने मसना नदी पर वैकल्पिक पुल बनाने की मांग की.
डीसी ने मसना नदी पर बांस का 350 फीट लंबा एवं 15 फीट चौड़ा पुल बनाने का निर्देश अंचलाधिकारी जियाउल अंसारी को दिया. डीसी ने ग्रामीणों से क्षेत्र भ्रमण के दौरान अन्य समस्याओं की जानकारी ली.