झाविमो ने ठप करा दिया पत्थर उत्पादन व प्रेषण
पाकुड़ : सदर प्रखंड के पांच पंचायत मालपहाड़ी, पोचाथोल, नवीनगर, नसीपुर व चेगाडांगा में नियमित बिजली की आपूर्ति करने की मांग को लेकर झारखंड विकास मोरचा प्रजातांत्रिक द्वारा मंगलवार को दूसरे दिन चार घंटे तक पत्थर उत्पादन व प्रेषण का कार्य ठप किया गया.
मंगलवार को झाविमो द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन मालपहाड़ी पत्थर उद्योग बंद को खत्म कराने के लिए एसडीओ शशि प्रकाश झा, बीडीओ रविशंकर विद्यार्थी, कार्यपालक अभियंता विद्युत व थानेदार अरविंद प्रसाद यादव पहुंचे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से वार्ता की.
अधिकारियों द्वारा उक्त पंचायतों में बिजली आपूर्ति की बदहाली की बात स्वीकार की गयी और फिलहाल रात्रि के दस बजे तक बिजली की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया. एसडीओ सहित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने फरवरी 2014 से बिजली की आपूर्ति पूरी रात उपलब्ध कराने की भी बात कही.
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिये गये आश्वासन पर झाविमो ने अनिश्चितकालीन बंद को वापस लेने की घोषणा की. अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, झाविमो आदिवासी मोरचा के जिला उपाध्यक्ष मंगल हांसदा, प्रशांत हेंब्रम, अमृत पांडेय, राकेश पांडेय, देवाशिष यादव ने हिस्सा लिया. श्री गुप्ता ने अधिकारियों द्वारा दिये गये आश्वासन पूरा नहीं होने पर दुबारा मालपहाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की भी बात कही.