-पिता ने ज्योति के अपहरण को लेकर अमड़ापाड़ा थााने में दर्ज कराया था मामला-पुलिस दबिश के बाद सास ससुर के साथ अपहृत पहुंची थाना-पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजाप्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाअमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के महुआडंगाल गांव की अपहृत ज्योति नौ दिनों बाद जरीना बीबी बन कर थाना पहुंची. पुलिस ने अपहृत ज्योति उर्फ जरीना को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यहां उल्लेखनीय है कि प्रखंड मुख्यालय के महुआडंगाल निवासी ज्योति कुमारी का अपहरण कर लिए जाने का मामला उसके पिता सत्यनारायण ने थाने में दर्ज कराया था. पुलिस ने शिकायत पर थाना कांड संख्या 7/15 भादवि की धारा 366 ए के तहत जलील अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया था. घटना के बाद पुलिस द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर दबिश बनायी गयी और इसी दौरान जलील ने ज्योति के साथ निकाह कर लिया और उसका नाम जरीना बीबी रख दिया. पुलिस दबिश के बाद ज्योति जब जरीना बन कर थाना पहुंची तो पुलिस सहित प्रखंड के लोगों के भी कान खड़े हो गये. हालांकि पुलिस केसमक्ष शुक्रवार को ज्योति उर्फ जरीना ने स्वेच्छा से जलील के साथ निकाह करने की बात कबूल की. खबर लिखे जाने तक अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस आरोपित जलील को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. लोगों में पुलिस की कार्यशैली से आक्रोश है. ———————————————————-क्या कहा एसडीपीओ ने.युवती के परिजन ज्योति को नाबालिग बता रहे हैं. जबकि युवती द्वारा दिखाये गये परिचय पत्र में बालिग दर्शाया गया है. युवती को मेडिकल जांच के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेजा गया है. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस छापेमारी कर रही है. किशोर कौशल, एसडीओ
BREAKING NEWS
000ज्योति नौ दिन बाद जरीना बन कर थाना पहुंची
-पिता ने ज्योति के अपहरण को लेकर अमड़ापाड़ा थााने में दर्ज कराया था मामला-पुलिस दबिश के बाद सास ससुर के साथ अपहृत पहुंची थाना-पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजाप्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाअमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के महुआडंगाल गांव की अपहृत ज्योति नौ दिनों बाद जरीना बीबी बन कर थाना पहुंची. पुलिस ने अपहृत ज्योति उर्फ जरीना को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement