पाकुड़: गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.
डीसी केके दास द्वारा बूथ लेवल अधिकारी स्लेस्टीना किस्कू, सपुतनंदन ठाकुर, विनोद कुमार साहा, मोजीबुर रहमान, दीवाकांत मंडल, राकीब शेख, परेश सोरेन, समीर कुमार पाल, सोबराती मंडल, डाटा एंट्री ऑपरेटर देवसुब्र दास, लिपिक राज मुर्मू, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शंकर मुर्मू को सम्मानित किया गया.