पाकुड़ . मालपहाड़ी ओपी की पुलिस ने गश्ती के दौरान पीपलजोड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल में लदे विस्फोटक बरामद किया. पुलिस ने विस्फोटक एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.
थाना प्रभारी महेश प्रसाद के लिखित बयान पर कांड संख्या 43/15 व भादवी की धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 414 के तहत रश्मि शेख एवं जियारूल शेख को नामजद अभियुक्त बनाया है. शिकायत के अनुसार मोटरसाइकिल में एक पेटी में 25 किलो विस्फोटक पाया गया. जांच के दौरान दोनों मोटरसाइकिल पर सवार युवक फरार हो गया.