पाकुड़ : प्रखंड के कोलाजोड़ा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया व आंगनबाड़ी केंद्र का डीसी फिदेलिस टोप्पो ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति पंजी, सीएल पंजी, मध्याह्न् भोजन पंजी आदि की जांच की.
इसमें छात्रों की उपस्थिति पंजी में दर्ज बच्चों से कम बच्चे कक्षा में पाये गये. वहीं विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने मध्याह्न् भोजन पंजी उपस्थित नहीं किया. दोपहर साढ़े 12 बजे तक वर्ग षष्ठ में एक भी बच्चे की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी, वहीं कक्षा एक, दो, तीन, चार व पांच के पंजी में दर्ज करायी गयी बच्चों की संख्या के विरुद्ध कम बच्चे कक्षा में पाये गये.
साथ ही विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षक परिमल दास का सीएल पंजी में नाम दर्ज नहीं था. जबकि उनकी छुट्टी 24 जुलाई को स्वीकृति की गयी थी. डीसी ने हेडमास्टर व शिक्षकों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कक्षा एक से अष्टम तक की छात्रों की उपस्थिति पंजी जब्त कर लिया.
वहीं विद्यालय में किचन शेड नहीं रहने की शिकायत प्राचार्य ने की. इधर, डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. यहां सेविका दयालता हांसदा बिना सूचना के गायब मिली. सहायिका नीलमुनी हेंब्रम ने बताया कि सेविका सीडीपीओ की बैठक में भाग लेने गयी है.
इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र का अनियमित संचालन एवं पोषाहार वितरण में मनमानी की भी शिकायत की. डीसी श्री टोप्पो ने बताया कि बार– बार निर्देश जारी करने के बाद भी विद्यालयों का सही तरीके से संचालन नहीं किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. संबंधित सीआरपी एवं बीइइओ से भी स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. मौके पर बीडीओ रविशंकर विद्यार्थी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम चंद्र राम भी मौजूद थे.