महेशपुर : कैराछत्तर गांव के निकट रविवार की संध्या मोटरसाइकिल की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में संतोष मुमरू की मौत को लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने नरेश मुमरू की शिकायत पर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 08 एच-4455 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.