महेशपुर : प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आवासीय विद्यालय के छात्राएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. प्रखंड के चंद्रपुरा स्थित उर्स लाइन प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय में कुल 60 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है तथा सात महिला शिक्षिका शिक्षण देने का कार्य कर रही है.
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं का उम्र 18 से 30 वर्ष के अंदर है. उक्त महा विद्यालय में सुरक्षा के नाम पर मात्र दो नाइट गार्ड रखे गये है वहीं देवपुर स्थित मिशन विद्यालय में 180 लड़कियां पठन पाठन कर रही है तथा हाथीमारा संत स्टांलियस उच्च विद्यालय में चार सौ लडकियां पढ़ रही है.
परंतु किसी भी विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं किये गये है. वहीं इस बारे में उर्स लाइन प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय के प्राचार्या सिस्टर आगाथा ने बताया कि हमलोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है. यहां तक की पूछने पर थाना का नंबर भी नहीं है. सिस्टर ने कहा कि पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की जायेगी.