पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र अंतर्गत इलामी दक्षिण टोला में विजय जुलूस के दौरान कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोरचा समर्थकों के बीच बुधवार को अपराह्न लगभग चार बजे मारपीट हो गयी.
मारपीट में गर्भवती महिला मुर्सेदा बीबी, बेली बीबी एवं सुंदरमाली बेवा, रिजीना खातून घायल हो गये. तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से छोड़ दिया गया. जबकि गर्भवती महिला मुर्सेदा बीबी का इलाज चल रहा है. घटना के बाद दोनों दलों के समर्थकों के बीच तनाव व्याप्त है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा चुनाव में जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला गया था और जैसे ही जुलूस दक्षिणटोला पहुंचा, कुछ शरारती तत्वों द्वारा जुलूस पर पथराव कर दिया गया जिसके कारण मारपीट की घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिंज, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल सदलबल पहुंचे और दोनों दलों के समर्थकों समझा बुझा कर शांत करवाया. पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.