पाकुड़ : रवींद्र नगर भवन में गुरुवार को सर्व शिक्षा अभियान की ओर से रूम-टू-रीड के एमओयू के समापन पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने किया.
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रूम-टू-रीड से मिली जानकारी को कला के माध्यम से प्रस्तुत किया. डीइओ श्री सहनी ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए पुस्तकालय बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि रूम-टू-रीड का शिक्षा विभाग के साथ एकरारनामा समाप्त हो गया है और अब चुनौतियां सामने हैं. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का संचालन सही तरीके से हो, इसके लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों को सामूहिक प्रयास करने होंगे. पुस्तकालय के बेहतर संचालन से स्कूली बच्चों का बौद्धिक विकास बढ़ेगा.
इसके लिए शिक्षकों को पूरी ईमानदारी के साथ काम करना होगा. रूम-टू-रीड के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से मिली सफलता की जानकारी दी और इसके माध्यम से बच्चों में पढ़ने के प्रति बढ़ी रुचि पर प्रकाश डाला.
इसमें शिक्षक विश्वनाथ पंडित, गोपाल सिंह, अब्दुल अजीज, बीइइओ गोविंद शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, स्वयं सेवी संस्था फेस की रीतू पांडेय ने भी अपने विचार रखे. वहीं कार्यशाला को सफल बनाने में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश हांसदा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयेंद्र मिश्र, एमलीन सुरीन, मुकेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी.