मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी के सूचना तंत्र ने क्षेत्र में बड़ी तबाही होने से बचाया. थाना क्षेत्र के कुरमा पंचायत के तेतरियांटांड़ गांव निवासी मंताज मियां, पिता गुलजार मियां के घर से थाना प्रभारी सौदागर पासवान के नेतृत्व में शस्त्र बल ने गुरूवार को सुबह आठ बजे छापामारी की तथा भारी मात्र में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी.
छापामारी के पश्चात थाना प्रभारी सौदागर पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गयी थी. जिसमें अपराधी भागने में सफल रहे लेकिन विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली गयी. श्री पासवान ने कहा कि डेटोनेटर 589 पीस, बारूद 150 पीस, जिलेटीन 199 पीस, फ्यूज 33 पीस, तार तीन बंडल मंताज मियां के घर से पांच बोरे में बंद पाया गया.
इन्होंने बताया कि अपराधी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे. पत्रकारों के पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि उग्रवादियों को विस्फोटक सामग्री आपूर्तिकर्ता के रूप में इसे देखे जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है. इन्होंने बताया कि इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी.
पहली बार इतनी बड़ी सफलता : उग्रवादी एवं अपराधकर्मी विस्फोटक सामग्री ले जाने व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस थाना क्षेत्र को सेफ जोन के रूप में इस्तेमाल करते हैं. पुलिस द्वारा पहली बार इतनी भारी मात्र में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है.
ये भी थे उपस्थित : एसआई मुनेश्वर चौधरी, एएसआई बिनोद सिंह, अख्तर खान, महेश सिंह, गोपाल सिंह आदि.