मैजिक के धक्के से साइकिल सवार की मौत
हिरणपुर : प्रखंड के रामनाथपुर गांव के निकट मंगलवार की देर संध्या पाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क पर मैजिक के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा जख्मी हो गया. मौत से आक्रोशित रामनाथपुर के ग्रामीणों ने पाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क घंटों जाम कर दिया.
मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद, बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार भगत जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया. इसके बाद रात्रि के लगभग दो बजे सड़क जाम हटाया. बीडीओ ने मृतक के आश्रितों को तत्काल पांच हजार रुपये नकद सरकारी सहायता राशि दी और इंदिरा आवास योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया.
जख्मी वीरू हेंब्रम के बयान पर कांड संख्या 70/13 भादवी की धारा 279, 337, 304, 333, 427 के तहत मैजिक सवारी गाड़ी के चालक को अभियुक्त बनाया गया है. रामनाथपुर गांव के लखन मड़ैया व वीरू हेंब्रम साइकिल पर धान लाद कर तोड़ाइ की ओर आ रहा था. इसी दौरान मैजिक सवारी गाड़ी जेएच 15 एच-7419 ने धक्का मार दिया गया.
घायल लखन मड़ैया को इलाज के लिए हिरणपुर अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी. घटना में वीरू हेंब्रम भी जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक मैजिक छोड़कर फरार हो गया.