कंपनी के पदाधिकारी मजदूरों का कर रहे शोषण: सांसद
Advertisement
हिंडाल्को के अपशिष्ट से प्रदूषित हो रही सुवर्णरेखा
कंपनी के पदाधिकारी मजदूरों का कर रहे शोषण: सांसद पाकुड़ : राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने लोकसभा में रांची जिला के मुरी स्थित हिंडाल्को कंपनी के द्वारा किये जा रहे अनुचित कार्य की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया है. यह जानकारी स्वयं सांसद विजय हांसदा ने प्रभात खबर को दी है. उन्होंने […]
पाकुड़ : राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने लोकसभा में रांची जिला के मुरी स्थित हिंडाल्को कंपनी के द्वारा किये जा रहे अनुचित कार्य की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया है. यह जानकारी स्वयं सांसद विजय हांसदा ने प्रभात खबर को दी है. उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा 100 एकड़ जमीन में कॉस्टिक मड फेंका जाता है. इससे 60 फीट ऊंचा पहाड़ बन गया है. यह प्रदूषण मापदंडों के विपरीत है. इससे क्षेत्र की जनता विभिन्न प्रदूषण जनित रोगों से ग्रसित हो रही है,
किसानों के पशु मर रहे हैं, कृषि योग्य भूमि बंजर होती जा रही है. सांसद श्री हांसदा ने कहा कि बरसात के दिनों में कंपनी का असंशोधित अपशिष्ट जल सीधा सुवर्णरेखा में छोड़ा जा रहा है तथा कॉस्टिक मड भी बह कर नदी में जा रही है. इससे नदी का जल पीने योग्य नहीं रह गया है. इसके अतिरिक्त कंपनी में संविदा पर कार्यरत मजदूर तथा दैनिक वेतन भोगी मजदूरों का शोषण हो रहा है. मजदूरों को कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है. बताया कि मजदूर की वास्तविक संख्या के स्थान पर कम मजदूर दिखा कर बाकी मजदूरों को पीएफ के लाभ से वंचित किया जा रहा है.
सांसद विजय हांसदा ने कहा मजदूरों द्वारा विरोध न होने से कंपनी में लगभग 3000 मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कंपनी के द्वारा विस्थापित लोगों को अभी तक मुआवजा अथवा नौकरी का लाभ भी नहीं दिया गया है. इस संबंध में छह माह पूर्व मैंने केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री को उपरोक्त अनियमितता के बारे में पत्र भेजा, जिसकी केवल पावती आयी और कार्रवाई आज तक नहीं हुई है. उन्होंने सरकार से कंपनी के अनुचित क्रियाकलापों तथा कंपनी में संवेदकों की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement