महेशपुर : खंड कार्यालय परिसर स्थित पुलिस निरीक्षक कार्यालय कक्ष में रविवार को पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी की अध्यक्षता में महेशपुर, पाकुड़िया थाना के थाना प्रभारी तथा रद्दीपुर ओपी प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई. इसमें लंबित कांडों, कुर्की, वारंट, जब्ती, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन की समीक्षा कर उसके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया.
साथ ही नियमित रूप से दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया. पुलिस निरीक्षक श्री तिवारी ने बैंकों तथा विद्यालयों व छात्रावास विशेषकर जहां बालिकाएं रहती हैं का नियमित रूप से गश्ती कर नजर रखने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मासिक अपराध गोष्ठी सह कांड समीक्षा में महेशपुर थाना प्रभारी खद्दी कुजूर, रद्दीपुर ओपी प्रभारी धनपति लोहरा, पाकुड़िया थाना प्रभारी नंद कुमार सिंह, कार्यालय सहायक अवधेश कुमार उपस्थित थे.