निर्देश . एसपी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कांडों की समीक्षा की, कहा
Advertisement
जिम्मेदारी के साथ करें दायित्व का निर्वहन
निर्देश . एसपी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कांडों की समीक्षा की, कहा पाकुड़ : अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पाकुड़ पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इसको लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पुलिस कोर्ट कार्यालय में एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने पदाधिकारियों के साथ एक […]
पाकुड़ : अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पाकुड़ पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इसको लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पुलिस कोर्ट कार्यालय में एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.
इसमें न्यायालय में चल रहे मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर कार्यालय में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को अपने दायित्व का पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने का निर्देश दिया है.
बैठक में एसपी श्री वर्णवाल ने कार्यालय के नोडेल पदाधिकारी डीएसपी मुख्यालय नवनीत ए हेंब्रम से न्यायालय में चल रहे वादों की जानकारी ली. वहीं मामले के निष्पादन को लेकर कार्यालय से जुड़े पदाधिकारियों को एसपी श्री वर्णवाल ने प्रशिक्षण भी दिया.
अपराधियों को सजा के अंजाम तक पहुंचायेगी पुलिस
एसपी श्री वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस कोर्ट कार्यालय में हुई बैठक में अपराधियों के विरुद्ध सख्त रणनीति तैयार की गयी है. पुलिस ने जो रणनीति तैयार की है. उसमें अब पुलिस किसी भी अपराधिक मामले में कांड दर्ज कर अपराधियों को जेल भेजने व केवल केस में चार्जशीट करने तक ही सीमित नहीं रहेगी. बल्कि जेल भेजे गये अपराधियों को सजा के अंजाम तक पहुंचायेगी. इसके लिए अब इन सभी मामलों में पुलिस कोर्ट कार्यालय के माध्यम से गवाहों को तैयार कर न्यायालय तक पहुंचाएगी. ताकि अपराधी के भय से गवाह कमजोर न हो सके.
सभी न्यायालय में प्रतिनुक्त होंगे जवान
एसपी श्री वर्णवाल ने बताया कि सभी न्यायालय में जल्द ही जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. ताकि केस ट्रायल के दौरान गवाह पक्ष की ओर से रखी जा रही जानकारियां भी मिल सके. इसे लेकर जिला पुलिस की ओर से खोले गये कोर्ट कार्यालय को सभी आवश्यक चीजों से सुसज्जित की गयी है. कार्यालय में आवश्यकतानुसार कंप्यूटर के अलावे इंटरनेट सुविधा भी मुहैया करायी गयी है. वही नोडेल पदाधिकारी के रूप में डीएसपी मुख्यालय नवनीत ए हेंब्रम को प्रतिनियुक्त की गयी है. जबकि कोर्ट कार्यालय पदाधिकारी के रूप में लिट्टीपाड़ा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक रामचंद्र राम को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही सभी थाना प्रभारी को भी नोडेल पदाधिकारी बनाया गया है.
क्या कहते है एसपी
सभी थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र से जुड़े अापराधिक मामलों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. ताकि संबंधित गवाहों को पुलिस कोर्ट कार्यालय तक समय पर लाया जा सके.
शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसपी, पाकुड़
गवाहों के लिए बनाया जायेगा विश्रामगृह
ये पदाधिकारी थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी मुख्यालय सह पुलिस कोर्ट कार्यालय के नोडल पदाधिकारी नवनीत ए हेंब्रम, एसडीपीओ श्रवण कुमार, लिट्टीपाड़ा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक सह कोर्ट कार्यालय पदाधिकारी रामचंद्र राम, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना पदाधिकारी इंदुशेखर झा के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
एसपी ने मालखाना भवन का किया निरीक्षण
एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने पुलिस कोर्ट कार्यालय का शुक्रवार को निरीक्षण किया. कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक करने के बाद एसपी श्री वर्णवाल ने कार्यालय परिसर स्थित कैंपस व बने भवनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि कार्यालय परिसर में ही गवाहों के लिए विश्रामगृह भी बनाया जायेगा. जहां जरूरत की सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. ताकि न्यायालय आने वाले गवाहों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े. एसपी श्री वर्णवाल ने इस क्रम में न्यायालय परिसर स्थित मालखाना भवन का भी निरीक्षण किया. साथ ही जब्त की गयी सामग्री व उसकी रख-रखाव की भी जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement