उदासीनता. गृह प्रवेश सप्ताह में लक्ष्य पूरा करने में पिछड़ा पाकुड़
Advertisement
6684 प्रधानमंत्री आवास में नारियल नहीं फोड़ सका तंत्र
उदासीनता. गृह प्रवेश सप्ताह में लक्ष्य पूरा करने में पिछड़ा पाकुड़ 7800 की जगह 1116 आवास में ही हुआ गृह प्रवेश पाकुड़ : पाकुड़ के जिला प्रशासन का अरमान था कि झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर जिले भर में 7800 प्रधानमंत्री आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश करा देना है. लेकिन इस अरमान पर […]
7800 की जगह 1116 आवास में ही हुआ गृह प्रवेश
पाकुड़ : पाकुड़ के जिला प्रशासन का अरमान था कि झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर जिले भर में 7800 प्रधानमंत्री आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश करा देना है. लेकिन इस अरमान पर व्यवस्था की कमजोरी के कारण ग्रहण लग गया. स्थिति यह है कि एक साल की मशक्कत के बाद प्रशासन 1116 आवासों का ही गृहप्रवेश करा पाया. आवास निर्माण के लक्ष्य को तो छोड़ दीजिये. अब तक पाकुड़ को 11613 आवास का निर्माण पूरा कर लेना था.
लेकिन जो स्थिति दिख रही है इसमें तो अगले वित्तीय वर्ष तक भी पूरा का पूरा लक्ष्य साधना मुश्किल ही होगा. हालांकि आवास निर्माण पर तो रोज भूमिका बांधा जाता है. लेकिन इसके निर्माण में गति कैसे तेज किया जाय इसका कोई उपाय नहीं ढूंढा जा रहा. सरकार ने तामझाम के साथ स्थापना दिवस के मौके पर गृह प्रवेश सप्ताह भी आयोजित किया लेकिन वह सिर्फ मंचों तक ही सीमित रहा. स्थिति बेहद खराब है.
गृह प्रवेश मामले में पाकुड़ में सबसे खराब स्थिति अमड़ापाड़ा की है. यहां 15 नवंबर तक 450 लाभुकों को गृह प्रवेश कराना था. जबकि यहां महज 55 लाभुकों का ही गृह प्रवेश हो सका.
कहां कितना था लक्ष्य
पाकुड़ 1300
पाकुड़िया 1200
महेशपुर 3100
लिट्टीपाड़ा 650
अमड़पाड़ा 650
हिरणपुर 1100
बालू नहीं मिलना बड़ी समस्या
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को बालू आदि सामग्री नहीं मिलने के कारण लोगों को आवास कार्य पूरा करने में काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. लाभुकों के अनुसार आवास निर्माण कार्य के दौरान लाभुकों को बालू उपलब्ध नहीं होने के कारण आवास निर्माण कार्य में विलंब हो रही है.
कहते हैं डीडीसी
गृह प्रवेश सप्ताह के दौरान जिले में कुल 7800 लाभुकों का आवास को पुन: करा कर गृह प्रवेश करने का लक्ष्य रखा गया था. परंतु आवास निर्माण कार्य में लाभुकों को कुछ समस्या आ जाने के कारण लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका है. उपरोक्त समस्याओं को विभाग द्वारा दूर कर लिया गया है. जल्द ही विभाग की ओर से आवास निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा.
अजीत शंकर, डीडीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement