27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों से नहीं, लाभुक खुद बनायें अपना घर

महेशपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार 13 नवंबर को महेशपुर प्रखंड के महेशपुर पंचायत अंतर्गत गोकुलपुर व हरिजन टोला तथा धर्मखांपाड़ा पंचायत में निर्मित कुल 12 प्रधानमंत्री आवासों का विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व डीसी पाकुड़ दिलीप कुमार झा ने संयुक्त रूप से लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर विधायक व […]

महेशपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार 13 नवंबर को महेशपुर प्रखंड के महेशपुर पंचायत अंतर्गत गोकुलपुर व हरिजन टोला तथा धर्मखांपाड़ा पंचायत में निर्मित कुल 12 प्रधानमंत्री आवासों का विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व डीसी पाकुड़ दिलीप कुमार झा ने संयुक्त रूप से लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर विधायक व डीसी के साथ डीडीसी अजीत शंकर, डीआरडीए निदेशक डाॅ सुनील कुमार सिंह, डीटीओ रामकुमार मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.

डीसी व विधायक द्वारा महेशपुर पंचायत के गोकुलपुर में पांच, हरिजनटोला में छह तथा धर्मखांपाड़ा पंचायत में एक कुल 12 आवासों में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. बीडीओ उमेश मंडल ने बताया कि प्रखंड में कुल स्वीकृत 4359 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज कुल 145 पूर्ण आवासों में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है. गृह प्रवेश कार्यक्रम 19 नवंबर 2017 तक जारी रहेगा. डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सरकार की सभी जरूरतमंद योग्य गरीब तबके के लोगों को पक्का घर देने की महत्वाकांक्षी योजना है. यह आपकी योजना है, इसे अपना समझ कर बनाएं. किसी बिचौलिए के झांसे में न आएं.

जिनको आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, वैसे लोगों की सूची अच्छी तरह जांच कर योग्य व्यक्तियों की जिला भेजने का निर्देश बीडीओ को दिया. साथ ही स्वीकृत अन्य आवासों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराकर लाभुकों को उपलब्ध कराने का निर्देश भी उपस्थित बीडीओ व बीपीओ को दिया. गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत ससमय आवासों का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए उपायुक्त ने बीडीओ सहित सह अधिकारी व कर्मियों की प्रशंसा की. विधायक ने कहा कि छूटे हुए योग्य जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रखंड व जिला प्रशासन के साथ-साथ वे भी व्यक्तिगत रूप से सहयोग करेंगे. गृहप्रवेश को लेकर संबंधित लाभुकों में खुशी और उत्साह का माहौल देखा गया. महेशपुर मुखिया बबीता पहाड़िन, उप प्रमुख रामचंद्र साह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष तमाल चन्द्र बनर्जी, उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद भगत, बीडीओ उमेश मंडल,बीपीओ रिजवान फारुकी,मानिक दास, सहायक अभियंता सुनील कुमार, कनीय अभियंता सुजीत मंडल, रंजीत मंडल, नैयर आलम, बिजय रविदास, फैयाज आलम, माणिक चन्द्र मंडल ,भाजपा नेता दुर्गा मरांडी, सुखेन घोष, बिजय भंडारी, संदीप भगत, देवराज तिवारी, अब्दुल अदुद, सनाउल हक सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें