महेशपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने युवक पर शादी का दबाव बनाने व मना करने पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इसको लेकर लड़की ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि करीब एक माह से इंगलिशपाड़ा निवासी रसीबुल शेख उसे शादी करने का दबाव बना रहा था. उसने युवक को कई बार तंग करने से मना भी किया, लेकिन युवक नहीं माना और हर समय वादिनी का पीछा करता रहा. विगत 20 सितंबर 2017 को करीब शाम साढ़े छह बजे लड़की अपनी मां को दूसरे के घर से बुलाने जा रही थी.
उसी समय रसीबुल शेख युवती को शादी की बात कह कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. वह किसी तरह उससे छूट कर किसी तरह अपने घर गयी और मां-पिताजी को सारी बातें बतायी. युवती के शिकायत पर महेशपुर थाने में आरोपित रसीबुल शेख के खिलाफ भादवि की धारा 354 (डी) के तहत थाना कांड संख्या 124/17 दर्ज किया गया है. पुलिस ने नामजद आरोपित रसीबुल शेख को गिरफ्तार कर पाकुड़ चालान कर दिया है.