फरक्का : सूती थाना क्षेत्र के मोमीनपाड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को रोड शो के दौरान जंगीपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसी प्रत्याशी अभिजीत मुखर्जी का विरोध किया. ग्रामीणों ने निवर्तमान सांसद श्री मुखर्जी के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम किया. विरोध के कारण श्री मुखर्जी को रोड शो बीच में ही छोड़ना पड़ा.
ग्रामीण अमीरूल इसलाम, अधीर मंडल, दिनेश मंडल, रहीम शेख, फजल विश्वास, नीतू शेख आदि ने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान श्री मुखर्जी द्वारा गांव की सड़क को दुरुस्त करने, गंगा कटाव रोकने व पुल निर्माण का आश्वासन दिया था. लेकिन चुनाव जीतने के पांच साल बाद भी उक्त समस्या का निदान नहीं निकाला गया.