पाकुड़ : पाकुड़ के एसडीओ जितेंद्र कुमार देव और एसडीपीओ श्रवण कुमार ने आज मंडल कारा में अचानक छापामारी की. एक घंटे तक चले तलाशी अभियान में दोनों अधिकारियों को कारा के किसी सेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.
गढ़वा मंडल कारा में छापामारी हुई
बताया जाता है कि सुबह-सुबह एसडीओ और एसडीपीअो भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी करने के लिए मंडल कारा पहुंच गये. यह संयुक्त छापेमारी एक घंटे तक चली. इस दौरान हर सेल की बारीकी से जांच की गयी.
जेल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. सीओ प्रशांत लायक, नगर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुरुष व् महिला पुलिस जवान उपस्थित थे.