पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर में बुधवार की अहले सुबह पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. बताया जाता है कि पत्नी से बार-बार कर्ज चुकाने की बात पर विवाद हो रहा था. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के सूति थाना क्षेत्र के कहुलपुर निवासी सुमांतो कर्मकार अपने परिवार के साथ लंबे समय से नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर निवासी गायत्री बेवा के घर पर किराये पर रह रहे थे.
Advertisement
पत्नी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया पति गिरफ्तार
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर में बुधवार की अहले सुबह पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. बताया जाता है कि पत्नी से बार-बार कर्ज चुकाने की बात पर विवाद हो रहा था. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के सूति थाना क्षेत्र के […]
पत्नी के नाम बंधन बैंक से लिया था लोन : आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के कारण सुमांतो ने अपनी पत्नी गुलकी कर्मकार पर दबाव डाल कर बंधन बैंक से लाखों रुपये का कर्ज ले बैठे थे. सुमांतो एक ज्वेलरी के दुकान में काम करता था. जबकि उसकी पत्नी घर में ही बीड़ी बांध कर घर चलाती थी.
पत्नी की हत्या कर…
रुपये वापस नहीं किये जाने की स्थिति में पत्नी ने पति पर लगातार दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस बात को लेकर काफी दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. बुधवार की अहले सुबह इसी विवाद से आक्रोशित हो कर पति सुमांतो ने पत्नी के सिर पर किसी भारी सामान से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
इसके बाद पति ने पत्नी के बारे में अफवाह फैलायी गयी पत्नी ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद नगर थाना पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा
घटना के समय सुमांतो का छह वर्षीय पुत्र राम कर्मकार जग गया था. उसने पूरी घटना अपने आंखों से देखी थी. राम ने अपनी मौसी रेखा कर्मकार को सारी कहानी बतायी. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. तब जा कर मामले का खुलासा हुआ. इधर रेखा कर्मकार के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 62/17 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement