लोहरदगा : पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय प्रांगण में न्यायिक अधिकारी एवं कर्मियों के लिए आयेजित 15 दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह ने कहा कि योग और प्राणायाम को जीवन में अपनाने की जरूरत है
. हम नियमित योग और प्राणायाम कर रोगमुक्त रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि योग से मानसिक रोग, दुख, तनाव, परेशानी, उदासी आदि रोग दूर होते हैं. मौके पर योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती ने न्यायिक कर्मियों को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया एवं आयुर्वेदिक औषधि के बारे में जानकारी दी. मौके पर एडीजे प्रथम अनिल कुमार, एडीजे द्वितीय राजीव आनंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.