लोहरदगा : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा उज्ज्वला योजना को लेकर होटल पर्ल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. मौके पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणय कुमार ने झारखंड में उज्ज्वला योजना की स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिकांश समय खाना बनाने में गुजरता था, लेकिन अब उन्हें गैस मिल जाने से उनके समक्ष समय की बचत हो रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत नवंबर 2016 में की गयी थी. उस समय से लेकर अब तक डेढ़ करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 2.20 करोड़ महिलाओं को इस योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन दिया जा चुका है.
इस योजना के तहत पूरे देश के लिए 5 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 15503 के विरुद्ध 13285 घरों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है. वित्तीय वर्ष में झारखंड राज्य में 23520 घरों तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य है. मौके पर मनीष कुमार सिंह, सतीश जायसवाल, सौरव जायसवाल, सुरेश ठाकुर, सुखदेव उरांव, रितेश कुमार आदि मौजूद थे.